विश्व हिंदी दिवस, 2026

आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को डी.एन. कॉलेज गुलावटी के हिंदी विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय “हिंदी भाषा के विकास में विदेशी भाषा भाषियों का योगदान” रहा, जिसमें हिंदी की वैश्विक भूमिका एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके विस्तार पर सारगर्भित चर्चा हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हिंदी एक वैश्विक भाषा के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है। विश्व की अधिकांश प्रमुख भाषाओं में हिंदी साहित्य का अनुवाद हो रहा है, जिससे हिंदी की महत्ता, लोकप्रियता और व्यापक विस्तार का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी ने अपनी सहजता और भावात्मक शक्ति के बल पर विश्व पटल पर सशक्त पहचान बनाई है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार सिंह रहे। उन्होंने अपने गत वर्ष के फ्रांस प्रवास के अनुभव साझा करते हुए बताया कि फ्रांस सहित यूरोप के अनेक देशों में हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी रुचि देखने को मिलती है। फ्रेंच भाषाभाषी विद्वानों द्वारा किए गए अनुवाद, शोध एवं अकादमिक प्रयासों ने हिंदी के अंतरराष्ट्रीय प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि वे हिंदी की वैश्विक लोकप्रियता और प्रासंगिकता से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आज हिंदी का लोकभाषा मंच विश्व स्तर पर अपनी सशक्त पहचान निर्मित कर रहा है और नई पीढ़ी के बीच भी हिंदी के प्रति जागरूकता निरंतर बढ़ रही है।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ. संदीप कुमार सिंह ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्व हिंदी दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि संस्कृति, संवेदना और संवाद का सेतु है, जिसने विभिन्न देशों और भाषाओं के बीच आपसी समझ को मजबूत किया है।
कार्यक्रम के समापन पर हिंदी विभाग के डॉ. हरीश कसाना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हिंदी के वैश्विक स्वरूप को समझने और उसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर प्रोफेसर भवनीत सिंह बत्रा, प्रोफेसर शशि कपूर सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Loading

Spread the love