बी0ए0 प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर हिन्दी (कार्यालयी हिन्दी और कंप्यूटर) के लिए पाठ्यसमग्री।
फ़ेसबुक इण्टरनेट की एक सोशल नेटवर्किंग सेवा है। इसके माध्यम से हम अपने अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ सम्पर्क रख सकते हैं। यह फ़ेसबुक इंक नामक निजी कम्पनी द्वारा संचालित निःशुल्क सेवा है। फ़ेसबुक का आरम्भ 2004 में हार्वड विश्वविद्यालय के छात्र मार्क जुकरबर्ग ने किया था। प्रारम्भ में यह नेटवर्क कालेज नेटवर्किंग के रूप में अत्यंत लोकप्रिय रहा और कुछ महीनों के बाद सम्पूर्ण यूरोप में इसका प्रचार-प्रसार हो गया। इसका फ़ेसबुक नाम 2005 में पड़ा। इसमें हिंदी में भी कार्य करने की सुविधा है।

फ़ेसबुक ऐसी साइट है जिसके माध्यम से अपने विचारों, कोई घटना आदि का पाठ, फोटो, आडियो, वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते है।
वर्तमान में यह Meta के नाम से जाना जाता है। कुछ शरारती लोगों द्वारा इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके माध्यम से वे भ्रामक खबरें शेयर कर समाज में नफरत फैला रहे हैं। गलत आई0 डी0 का इस्तेमाल कर लोगों के साथ छल, कपट कर रहे हैं।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि फ़ेसबुक सोशल मीडिया का एक सशक्त माध्यम है। यदि हम इसका सही इस्तेमाल करें तो हमारे एवं समाज के लिए एक बेहतर माध्यम है और यदि हम इसका गलत इस्तेमाल करें तो यह समाज के लिए अभिशाप है।

फ़ेसबुक में उपलब्ध सुविधाएं

Loading